Jagran-Bihar- Naari-Snvedna ki apne abhinay se jeevant karti hoon

मुजफ्फरपुर, वसं : नारी संवेदना को अपने अभिनय से जीवंत करती हूं। पात्र के अनुरूप अपने को ढालने पर जोर देती हूं। ताकि सीरियल देखने वाली आधी आबादी मुझमें अपना चरित्र देख सके। ये बातें पीयूसीएल के राज्य सम्मेलन में पहुंची अभिनेत्री सोनम झा ने कही। वे शनिवार को विशेष बातचीत कर रहीं थीं। 'न आना इस देश लाडो' जैसे लोकप्रिय सीरियल में माता जी की देवरानी बनी शीला के पात्र को आप नहीं भूले होंगे। इस भूमिका में अपने अभिनय से दर्शकों से जबर्दस्त प्रशंसा पाने वाली सोनम ने कई फिल्मों में काम किया है।https://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9377194.html

Posted on : June 14, 2018