डायरेक्टर और राइटर विनोद रावत की शार्ट फिल्म ‘मैड’, मुंबई फिल्म फेस्टिवल में कई पुरस्कार जीत चुकी है. मुख्य भूमिका में अभिनेत्री सोनल झा और रीता हीर हैं. फिल्म MAD का मतलब है Mother and Daughter.
इस दौड़ भाग की जिंदगी में कितना जरूरी है किसी को समझना. फिर रिश्तों का मतलब भी तो यही होता है ना. वो एक दोस्त का हो. मां-बेटी का या फिर उसका कोई भी नाम हो. समझ, प्यार और विश्वास होना जरूरी है. ये फिल्म उन्हीं रिश्तों के बारे में है. मां-बेटी का रिश्ता. सब शांत है. जिंदगी चल रही है जैसे वो अपनी रफ्तार से चलना चाहती है.
Read More...
Posted on : July 15, 2018